धालभूमगढ़ में भी झामुमो ने बैठक की

धालभूमगढ़ : धालभूमगढ़ झामुमो पार्टी कार्यालय में गुरुवार को झामुमो समर्थकों की बैठक अर्जुन हांसदा की अध्यक्षता में हुई, जिसमें कहा गया कि भाजपा सरकार द्वारा परिभाषित स्थानीय नीति में कट ऑफ डेट नहीं है. अंतिम सर्वे सेटेलमेंट को कट ऑफ डेट बनाना होगा. बैठक में निर्णय लिया गया कि 14 मई को झामुमो द्वारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2016 6:21 AM

धालभूमगढ़ : धालभूमगढ़ झामुमो पार्टी कार्यालय में गुरुवार को झामुमो समर्थकों की बैठक अर्जुन हांसदा की अध्यक्षता में हुई, जिसमें कहा गया कि भाजपा सरकार द्वारा परिभाषित स्थानीय नीति में कट ऑफ डेट नहीं है. अंतिम सर्वे सेटेलमेंट को कट ऑफ डेट बनाना होगा. बैठक में निर्णय लिया गया कि 14 मई को झामुमो द्वारा बुलायी गयी बंदी को सफल बनाने के लिए दुकानदारों, वाहन मालिकों, व्यापारियों और उद्योगपतियों से अनुरोध किया जायेगा. बैठक में धीरेंद्र नाथ पाल, डीबा हांसदा, शेख निजामुद्दीन, चैतन्य मुर्मू, सालहाड़ बेसरा, दाश्मथ मुर्मू, काला मुर्मू, महेश महतो आदि उपस्थित थे.