5 दिनों से अंधेरे में ग्रामीण, ताला जड़ा
चाकुलिया. चालुनिया व बिरदह में संकट... एसडीओ के आश्वासन पर ग्रामीणों ने खोला ताला इसके बाद बिजली मिस्त्री को दुरुस्त करने के लिए भेजा गया चाकुलिया : चाकुलिया की चालुनिया और बिरदह पंचायत के ग्रामीणों ने बिजली बहाल की मांग पर शनिवार को जिला परिषद सदस्य जगन्नाथ महतो के नेतृत्व में विद्युत कार्यालय में ताला […]
चाकुलिया. चालुनिया व बिरदह में संकट
एसडीओ के आश्वासन पर ग्रामीणों ने खोला ताला
इसके बाद बिजली मिस्त्री को दुरुस्त करने के लिए भेजा गया
चाकुलिया : चाकुलिया की चालुनिया और बिरदह पंचायत के ग्रामीणों ने बिजली बहाल की मांग पर शनिवार को जिला परिषद सदस्य जगन्नाथ महतो के नेतृत्व में विद्युत कार्यालय में ताला जड़ दिया. ग्रामीणों ने कहा कि बीते पांच दिनों से ग्रामीण क्षेत्र में बिजली बहाल नहीं की गयी है. विभाग की लापरवाही के कारण वे सभी बिजली से वंचित हो रहे हैं. कार्यालय में ताला जड़ने की सूचना पाकर विभाग के एसडीओ एसके सिंह कार्यालय पहुंचे.
उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि जल्द से जल्द ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली बहाल होगी. उन्होंने विद्युत कर्मियों को ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली दुरुस्त करने के लिए भेजा. इसके बाद ग्रामीणों ने कार्यालय का ताला खोल दिया. इस अवसर पर जिप सदस्य जगन्नाथ महतो ने कहा कि एसडीओ मुख्यालय में रहना सुनिश्चित करें. उनके मुख्यालय में नहीं रहने से लोगों को काफी कठिनाई हो रही है. मौके पर जीतेंद्र हांसदा, सुकुमार सीट, पार्थो महतो, तारा पदो सीट, संजय सबर, कंका सबर, दिवाकर गोप, चंदन सबर समेत अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.
