गुड़ाबांदा और मुसाबनी में माओवादी पोस्टर से हड़कंप

गुड़ाबांदा/मुसाबनी : गुड़ाबांदा प्रखंड के सिंहपुरा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सह प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन पर और नीमडीह अर्जुन चौक, बाकड़ा पुल समेत कई स्थानों पर माओवादियों ने पोस्टर चिपकाया है. इससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है.... मिली जानकारी के मुताबिक 28 मार्च की रात साटे गये पोस्टर में सफेद कागज पर लाल रंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2016 3:53 AM

गुड़ाबांदा/मुसाबनी : गुड़ाबांदा प्रखंड के सिंहपुरा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सह प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन पर और नीमडीह अर्जुन चौक, बाकड़ा पुल समेत कई स्थानों पर माओवादियों ने पोस्टर चिपकाया है. इससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है.

मिली जानकारी के मुताबिक 28 मार्च की रात साटे गये पोस्टर में सफेद कागज पर लाल रंग से लिखे गये हैं. पोस्टरों में निवेदक के रूप में सीपीआइ (माओवादी) लिखा है.
पोस्टरों में निजी स्कूलों में फीस कम करने, सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता ठीक करने, अस्पताल में डॉक्टरों की बहाली करने, सरकारी अस्पतालों में सभी तरह के टेस्ट की व्यवस्था करने सहित अन्य बातें लिखी गयी हैं.
लाल रंग से हस्त लिखित पोस्टर में निवेदक के रूप में भाकपा (माओवादी) लिखा है. माओवादियों ने पोस्टर साट कर क्षेत्र में अपनी उपस्थिति का अहसास कराया गया है. पोस्टर साटे जाने की घटना से बागजांता समेत इस क्षेत्र में दहशत है.