…और भोजन पर टूट पड़े कार्यकर्ता एवं ग्रामीण

घाटशिला : मऊभंडार में आयोजित कार्यक्रम में देर होने से कार्यकर्ता और आम ग्रामीण भूख से तिलमिला गये. दोपहर एक बजे के बाद लोग भोजन के लिए टूट पड़े. कोई भोजन के लिए कतार में खड़ा हो गया तो कोई थाली लेकर रसोई में घुस गया. इससे अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया.... दोपहर डेढ़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2016 3:05 AM

घाटशिला : मऊभंडार में आयोजित कार्यक्रम में देर होने से कार्यकर्ता और आम ग्रामीण भूख से तिलमिला गये. दोपहर एक बजे के बाद लोग भोजन के लिए टूट पड़े. कोई भोजन के लिए कतार में खड़ा हो गया तो कोई थाली लेकर रसोई में घुस गया. इससे अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया.

दोपहर डेढ़ बजे तक जब कार्यक्रम शुरू नहीं हुआ, तो दूर-दराज से आये कार्यकर्ता और ग्रामीण भूख मिटाने के भोजन की तलाश में समारोह स्थल से बाहर निकल गये और जहां भोजन के स्टॉल बना था वहां जाकर लाइन में खड़े हो गये. समारोह शुरू होने के पूर्व भोजन भी शुरू हो गया. भूख से परेशान कार्यकर्ता थाली लेकर रसोई में घुस गये. दोपहर दो बजे के बाद जब केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मंच पर आये तब तक भोजन खत्म हो गया था. रसोई घर में घुस कर भाजपा समर्थक सिर्फ सब्जी खा रहे थे.

डॉ गोस्वामी ने नितिन गडकरी का किया स्वागत. घाटशिला के मऊभंडार स्थित स्पोटर्स क्लब मैदान हेलीकॉप्टर से उतरे केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग और जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री रघुवर दास, राज्य सभा सांसद एसजे अकबर समेत अन्य अतिथियों का स्वागत भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी समेत अन्य नेताओं ने जोरदार स्वागत किया.