दो एनएच को स्टेज पर मंजूरी

जमशेदपुर/घाटशिला : दो जिले से राहत देने के लिए दो एनएच के निर्माण की केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कार्यक्रम के दौरान ही मंजूरी दे दी. इस दौरान सांसद विद्युत वरण महतो ने मांग रखी कि जमशेदपुर से बंगाल और ओड़िशा की दूरी को कम करने के लिए नया एनएच बनाया जाये. सांसद ने मांग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2016 3:04 AM

जमशेदपुर/घाटशिला : दो जिले से राहत देने के लिए दो एनएच के निर्माण की केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कार्यक्रम के दौरान ही मंजूरी दे दी. इस दौरान सांसद विद्युत वरण महतो ने मांग रखी कि जमशेदपुर से बंगाल और ओड़िशा की दूरी को कम करने के लिए नया एनएच बनाया जाये. सांसद ने मांग की कि चाईबासा-हाता व हाता से मुसाबनी-डुमरिया-आस्ती से गुड़ाबांदा से कईमा से बांबे चौक ओड़िशा तक, जिससे ओड़िशा का 50 किलोमीटर की दूरी जमशेदपुर से घट जायेगी.

इसके अलावा आसनबनी पारडीह काली बाड़ी चौक से पटमदा-कटिंग से बंदोयान, झाड़ग्राम होते हुए लोधासोली के आगे एनएच 6 से जुड़ेगा और फिर बंदवान से रानीबांध खतड़ा, बांकुड़ा से दुर्गापुर से जुड़ेगा, इससे जमशेदपुर से बंगाल जाना आसान हो जायेगा. इस मांग को तत्काल मंजूरी दी गयी और केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एनएच की सूची में इसको भी आज ही शामिल कर लिया जायेगा. सांसद की इस मांग को केंद्रीय मंत्री ने ऑन स्पॉट ही मंजूरी दे दी.

इसके अलावा चांडिल से हल्दिया पोर्ट भी जलमार्ग से जोड़ने की बात कही. सांसद विद्युत वरण महतो ने बताया कि इससे एनएच पर लोड भी कम हो जायेगा और प्रदूषण से भी बच सकेगा. चांडिल से जलमार्ग के जरिये लोग टूरिज्म को भी बढ़ावा देंगे, वैकल्पिक रास्ता भी मिल जायेगा.