सहारा को हरा भूमिपुत्र चैंपियन
घाटशिला : मऊभंडार स्पोर्ट्स क्लब मैदान में सोमवार की रात कृत्रिम रोशनी में खेले गये 23 वीं बासुकी सिंह मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब भूमिपुत्र एलेवन धर्मबहाल घाटशिला ने जीत लिया.... फाइनल मैच में भूमिपुत्र की टीम ने सहारा एलेवन जमशेदपुर को 9 विकेट से पराजित किया. सहारा की टीम ने टॉस जीत कर पहले […]
घाटशिला : मऊभंडार स्पोर्ट्स क्लब मैदान में सोमवार की रात कृत्रिम रोशनी में खेले गये 23 वीं बासुकी सिंह मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब भूमिपुत्र एलेवन धर्मबहाल घाटशिला ने जीत लिया.
फाइनल मैच में भूमिपुत्र की टीम ने सहारा एलेवन जमशेदपुर को 9 विकेट से पराजित किया. सहारा की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 7 विकेट खोकर 54 ही रन बना सकी. भूमिपुत्र के गेंदबाज राज की घातक गेंदबाजी के समक्ष सहारा के खिलाड़ियों ने घुटने टेक दिया.
मंजीत 22 और महेश ने 10 रन बनाये. राज ने 3 ओवर में 9 रन देकर 4 विकेट लिया तो सन्नी ने 3 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट लिया. जवाब में भूमिपुत्र की टीम ने 5.1 ओवर में 1 विकेट खोकर 58 रन बना कर मैच 9 विकेट से जीत लिया. रितेश 22 और टिंकू ने नाबाद 29 रन बनाये. सन्नी छह रन बना कर नाबाद रहे.
सहारा के सौरभ ने 1 ओवर में 11 रन देकर 1 विकेट लिया. फाइनल मैच के अंपायर चैतन सिन्हा और अभिजीत सिन्हा थे. विजयी टीम को एचसीएल/आइसीसी के सीएमडी केडी दिवान ने ट्रॉफी और एक लाख रुपये का चेक दिया. दूसरी तरफ उप विजेता टीम सहारा को डायरेक्टर पर्सनल अनुपम आनंद ने ट्रॉफी और 50 हजार रुपये का चेक दिया.
