रामेश्वरम व कोणार्क के बीच फाइनल आज
जादूगोड़ा : जादूगोड़ा में आयोजित डीएइ बास्केटबॉल प्रतियोगिता के चौथे दिन पहला सेमीफाइनल मैच रामेश्वरम व एलोरा के बीच खेला गया. इस मैच में रामेश्वरम की टीम एलोरा पर भारी पड़ी. इस मैच में रामेश्वरम को 42 अंक मिले वही एलोरा 25 अंक लाकर हार गयी. इसी तरह दूसरा मैच कोर्णाक (जादूगोड़ा ) व अजंता […]
जादूगोड़ा : जादूगोड़ा में आयोजित डीएइ बास्केटबॉल प्रतियोगिता के चौथे दिन पहला सेमीफाइनल मैच रामेश्वरम व एलोरा के बीच खेला गया. इस मैच में रामेश्वरम की टीम एलोरा पर भारी पड़ी. इस मैच में रामेश्वरम को 42 अंक मिले वही एलोरा 25 अंक लाकर हार गयी. इसी तरह दूसरा मैच कोर्णाक (जादूगोड़ा ) व अजंता के बीच खेला गया.
दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर हुई. अंत में यूसिल की कोर्णाक टीम (जादूगोडा) विजयी हुई. इस प्रतियोगिता में यूसिल की कोर्णाक टीम को 68 अंक मिले वही अजंता टीम को 65 अंक ही मिले. यूसिल की कोर्णाक टीम की जीत की खबर सुनते ही जादूगोडा के दर्शक व यूसिल के अधिकारी जश्न में डूब गये.
रविवार को यूसिल की कोर्णाक टीम व रामेश्वरम के बीच फाइनल मैच संध्या साढ़े चार बजे खेला जायेगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में बास्केटबॉल कोच प्रदीप मुखर्जी, पीके धर, रमेश बेसरा, एसके सिन्हा, शंकर हो, नेहरु मांझी समेत यूसिल स्पोटस काउंसिल से जुड़े लोगों की अहम भूमिका रही.
