डिजिटल साक्षरता अभियान से जुड़े छात्र-छात्राएं

गालूडीह : घाटशिला प्रखंड के कई गांवों में वीणा पानी सोसायटी एनडीएलएम प्रोजेक्ट के तहत डिजीटल साक्षरता अभियान चला रहा है. अभियान से अनेक छात्र-छात्राएं जुड़ चुके हैं. प्रेमनगर के 50 छात्र-छात्राएं अभियान से जुड़ कर पहले पंजीयन कराया और फिर एक माह का कोर्स पूरा किया. वैसे छात्र-छात्राओं में जो टाइपिंग सीख चुके थे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2015 3:19 AM
गालूडीह : घाटशिला प्रखंड के कई गांवों में वीणा पानी सोसायटी एनडीएलएम प्रोजेक्ट के तहत डिजीटल साक्षरता अभियान चला रहा है. अभियान से अनेक छात्र-छात्राएं जुड़ चुके हैं. प्रेमनगर के 50 छात्र-छात्राएं अभियान से जुड़ कर पहले पंजीयन कराया और फिर एक माह का कोर्स पूरा किया.
वैसे छात्र-छात्राओं में जो टाइपिंग सीख चुके थे उन्हें डॉटा एंट्री के काम पर लगाया दिया गया है. सोसायटी के गिरिजा शंकर ने बताया कि चापड़ी गांव के 75 और सिकराबासा गांव के 50 छात्र-छात्राओं का भी पंजीयन हुआ है. उनका क्लॉस भी शुरू हो चुका है.
बताया गया कि डिजीटल साक्षरता अभियान के तहत कंप्यूटर का ज्ञान, इंटरनेट, फेसबुक, मेल आइडी समेत कंप्यूटर से जुड़ी तमाम जानकारियां दी जा रही है और बतौर प्रशिक्षक के माध्यम से विद्यार्थियों को ट्रेनिंग भी दिया जा रहा है. अभियान को सफल बनाने में वीणा पानी सोसायटी के गिरिजा शंकर, साहिद, कमल, अजीत, शंकर आदि का अहम योगदान रहा