East Singhbhum News : राष्ट्रीय लोक अदालत में 592 मामले सुलझे
घाटशिला : न्याय प्रक्रिया सरल बनाने व समयबद्ध न्याय सुनिश्चित करने पर जोर
घाटशिला. घाटशिला व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में राष्ट्रीय लोक अदालत लगी. इसका उद्घाटन न्यायाधीश व घाटशिला एसडीओ सुनील चंद्र ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. लोक अदालत में कुल 674 मामले पहुंचे. इनमें से 592 मामले निस्तारित किये गये. कुल समझौता राशि 80,98,855 रुपये रहे. यह कार्यक्रम न्याय प्रक्रिया को सरल बनाने, समयबद्ध न्याय सुनिश्चित करने और आम जनता को सुलभ न्याय उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आयोजित हुआ. यहां चार अलग-अलग बेंच थे. प्रथम बेंच के अधीक्षण में जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सचिंद्र बिरुआ व पैनल अधिवक्ता सुबोध हेंब्रम ने आपराधिक और नागरिक मामलों तथा बिजली बिल से संबंधित मामले निस्तारित किया. दूसरे बेंच के अधीक्षण में एसीजेएम अशोक कुमार व पैनल अधिवक्ता मनोरंजन महतो ने जिला न्यायाधीश न्यायालय के नागरिक मामले देखे. तीसरे बेंच में एसडीजेएम दिनेश बाउरी व पैनल अधिवक्ता सुप्रिटी अधिकारी ने न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट के आपराधिक मामले निपटाये. चौथे बेंच में जेमएफसी विकास कुमार भगत व पैनल अधिवक्ता बिश्वनाथ महतो ने प्री-लिटिगेशन मामले का समाधान किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
