मुसाबनी : वज्रपात से सूकर व मुर्गी की मौत

मुसाबनी : सोमवार को हुए वज्रपात से पातरगोड़ा आंगनबाड़ी सेविका शांति हांसदा का दो सूअर तथा एक मुर्गी की मौत हो गयी. कई लोग बाल-बाल बचे. शांति ने बताया कि दोपहर को बारिश के साथ वज्रपात होने आंगन में आमड़ा पेड़ के नीचे दो सूअर मर गये और दो झूलस गये. एक मुर्गी भी मर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2015 8:50 AM
मुसाबनी : सोमवार को हुए वज्रपात से पातरगोड़ा आंगनबाड़ी सेविका शांति हांसदा का दो सूअर तथा एक मुर्गी की मौत हो गयी. कई लोग बाल-बाल बचे. शांति ने बताया कि दोपहर को बारिश के साथ वज्रपात होने आंगन में आमड़ा पेड़ के नीचे दो सूअर मर गये और दो झूलस गये. एक मुर्गी भी मर गयी. कुएं में लगे टुलू पंप के तार भी जल गया. आंगनबाड़ी केंद्र की फूस की झोपड़ी में भी आग लग गयी. बाद में ग्रामीणों ने बुझाया.