गालूडीह के पास दायीं नहर का स्लैब धंसा

गालूडीह : सुवर्णरेखा परियोजना के दायीं नहर का स्लैब गालूडीह के पास धंस गया है. गालूडीह बराज के शून्य किमी से गुड़ाबांदा होते हुए ओड़िशा सीमा तक 56 बनी दायीं नहर में अन्य कई जगहों पर भी अवरोधक और स्लैब धंसे हैं. पिछले कुछ दिन पूर्व ही दायीं में पानी छोड़ा गया है.... फिलहाल इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2013 5:12 AM

गालूडीह : सुवर्णरेखा परियोजना के दायीं नहर का स्लैब गालूडीह के पास धंस गया है. गालूडीह बराज के शून्य किमी से गुड़ाबांदा होते हुए ओड़िशा सीमा तक 56 बनी दायीं नहर में अन्य कई जगहों पर भी अवरोधक और स्लैब धंसे हैं. पिछले कुछ दिन पूर्व ही दायीं में पानी छोड़ा गया है.

फिलहाल इस नहर में पानी लबालब भरा है. पिछले दिनों लगातार बारिश होने से दिगड़ीरूआम गांव के पास दायीं नहर का स्लैब धंस गया है. बाहर का पानी यहां नहर में प्रवेश करता है.

इसके कारण नहर का स्लैब धंस गया है. नहर के ऊपर मिट्टी भी धंस गयी है. इससे कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाये जा रहे हैं. इस नहर से ओड़िशा को पानी देना है, परंतु सवाल है कि जब नहर कई जगह अधूरी है. स्लैब धंसे हैं. अवरोधक है, तो ऐसे में 56 किमी तक पानी कैसे जायेगा, परंतु परियोजना के अभियंता दावा करते हैं पानी जा रहा है.