धालभूमगढ़ में समन्वय मंच का विरोध आज

धालभूमगढ़ : आदिवासी कुड़मी छात्र युवा समन्वय मंच ने जन जातीय शोध संस्थान के फैसले के विरोध में 26 अप्रैल को विरोध प्रदर्शन करेगा. मंच के संयोजक रतन महतो ने बताया कि टीआरआइ ने एक षडयंत्र के तहत कुड़मी को एसटी शामिल नही करने की अनुशंसा की है. राज्य सरकार इसको वापस लेने की मांग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2015 9:42 AM
धालभूमगढ़ : आदिवासी कुड़मी छात्र युवा समन्वय मंच ने जन जातीय शोध संस्थान के फैसले के विरोध में 26 अप्रैल को विरोध प्रदर्शन करेगा. मंच के संयोजक रतन महतो ने बताया कि टीआरआइ ने एक षडयंत्र के तहत कुड़मी को एसटी शामिल नही करने की अनुशंसा की है. राज्य सरकार इसको वापस लेने की मांग की गयी है.
कुड़मियों में आदिवासी के सभी गुण विद्यमान हैं. उन्होंने कहा कि 1931 तक कुड़मी एवोरिजिनल सूची में शामिल था. लोगों से अपील की गयी है कि विरोध-प्रदर्शन में शामिल हों.