17 को आइसीसी के खिलाफ आंदोलन की रणनीति :सोरेन

घाटशिला : आइससीसी प्रबंधन के खिलाफ 17 फरवरी को जन आंदोलन की रणनीति तैयार की जायेगी. उक्त बातें पूर्व विधायक रामदास सोरेन ने शुक्रवार को घाटशिला के फुलडुंगरी चौक पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कही. उन्होंने कहा कि बीते कई वर्षो से आइसीसी में मजदूरों की स्थायी बहाली बंद है. इसके लिए चरण बद्ध आंदोलन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2015 11:22 AM
घाटशिला : आइससीसी प्रबंधन के खिलाफ 17 फरवरी को जन आंदोलन की रणनीति तैयार की जायेगी. उक्त बातें पूर्व विधायक रामदास सोरेन ने शुक्रवार को घाटशिला के फुलडुंगरी चौक पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कही. उन्होंने कहा कि बीते कई वर्षो से आइसीसी में मजदूरों की स्थायी बहाली बंद है.
इसके लिए चरण बद्ध आंदोलन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि जब कंपनी की स्थिति खराब थी तो उस समय बिजली और पानी का टैक्स सरकार को नहीं मिला. राज्य सरकार ने 65 करोड़ रुपये में लगभग एक हजार एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया. उन्होंने कहा कि उक्त भूमि पर मणिपाल विश्वविद्यालय, अस्पताल और आर्मी कैंप खोलने का प्रस्ताव था. लेकिन अब विश्वविद्यालय जमशेदपुर में बनाने का प्रस्ताव पारित हुआ है.
उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में 1924 में अंग्रेजी शासन था. इस्ट इंडिया कंपनी ने इस भूमि का अधिग्रहण किया था. इसके पूर्व में जमीन किनकी थी. इसका जवाब राज्य सरकार दे. मौके पर सुनील मुमरू, जगदीश भकत, काजल डॉन, जगन्नाथ सोरेन, देवलाल महतो मौजूद थे.