हेंदलजुड़ी में नक्सलियों ने साटा पोस्टर, दहशत

गालूडीह : गालूडीह थाना क्षेत्र के हेंदलजुड़ी बाजार (चौक) के पास 28-29 दिसंबर की रात माओवादियों ने पोस्टरबाजी की. इससे दुकानदारों और ग्रामीणों में दहशत है. लाल रंग से हस्त लिखित पोस्टर में स्मृति के हिसाब से शनिवार को हेंदलजुड़ी बंद रहेगा. एक दूसरे पोस्टर में जंगल से कच्च लकड़ी काटना मना है, आदि बातें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2014 10:35 AM
गालूडीह : गालूडीह थाना क्षेत्र के हेंदलजुड़ी बाजार (चौक) के पास 28-29 दिसंबर की रात माओवादियों ने पोस्टरबाजी की. इससे दुकानदारों और ग्रामीणों में दहशत है. लाल रंग से हस्त लिखित पोस्टर में स्मृति के हिसाब से शनिवार को हेंदलजुड़ी बंद रहेगा. एक दूसरे पोस्टर में जंगल से कच्च लकड़ी काटना मना है, आदि बातें लिखी हुई है. पोस्टर में निवेदक के रूप में सीपीआइ (माओवादी) लिखा है. एक पोस्टर हेंदलजुड़ी बाजार के पास सटा था, तो कई पोस्टर हेंदलजुड़ी से कालाझोर जाने वाली सड़क के किनारे वृक्ष पर टांग दिये गये थे. कई पोस्टर सड़कों पर रख दिये गये थे.
जानकारी हो कि 27 दिसंबर शनिवार को माओवादियों ने झारखंड बंद बुलाया था. उस दिन हेंदलजुड़ी बाजार बंद नहीं हुआ था. दुकानें खुली थी. दुकानदारों का कहना है कि इसलिए माओवादियों ने पोस्टर साट कर आगामी शनिवार को सिर्फ हेंदलजुड़ी बंद का आह्वान किया है. सिर्फ हेंदलजुड़ी बंद की बात को लेकर यहां के दुकानदारों व ग्रामीणों दहशत है. दोपहर तक पोस्टर सटे ही थे. पुलिस नहीं पहुंची थी.