East Singhbhum News : पटमदा व बोड़ाम में 25 प्रतिशत धान रोपनी
बीते एक सप्ताह में बारिश थमने के बाद पटमदा व बोड़ाम के किसानों ने 25 प्रतिशत रोपनी कर ली है. क्षेत्र में लगातार धान रोपनी का कार्य जारी है.
पटमदा.
बीते एक सप्ताह में बारिश थमने के बाद पटमदा व बोड़ाम के किसानों ने 25 प्रतिशत रोपनी कर ली है. क्षेत्र में लगातार धान रोपनी का कार्य जारी है. लगातार बारिश से खेतों में लबालब पानी भरने से किसान धान की रोपनी नहीं कर सके थे. एक सप्ताह से खेती के कार्य में तेजी आयी है. अब फिर से बारिश शुरू होने से किसानों की परेशानी फिर बढ़ गयी है. किसानों को डर है कि दोबारा बिचड़ा बर्बाद न हो जाये. क्योंकि पानी में बिचड़ा डूबे रहने से धान सड़ने की आशंका है. पहले जिन किसानों ने बिचड़ा तैयार कर लिया था, वैसे किसानों ने रोपनी का कार्य शुरू कर दिया था. इस वर्ष अत्यधिक बारिश से किसानों को धान की रोपनी में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.मजदूरों की कमी से रोपनी में दिक्कत
पटमदा प्रखंड कृषि पदाधिकारी देव कुमार ने बताया कि पूरे पटमदा प्रखंड में 14 हजार हेक्टेयर में धान रोपनी का लक्ष्य है. अबतक 25 प्रतिशत रोपनी हुई है. उन्होंने बताया कि मजदूरों के अभाव में एक साथ खेती शुरू होने के कारण अधिकांश जगहों पर रोपनी शुरू नहीं हो पायी है.
तकनीकी खराबी से फसल बीमा में देरी
किसानों के लिए फसल बीमा का कार्य भी जारी है, जो 31 जुलाई तक चलेगा. वहीं दूसरी ओर ऑन लाइन टेक्निकल खराबी के कारण किसानों को फसल बीमा में परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन प्रोसेसिंग के दौरान खाता संख्या व प्लॉट संख्या संगलन किया जा रहा है, जिसके कारण ज्यादा परेशानी हो रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
