ठंड से ठिठुर रहे हैं सबर, परेशानी बढ़ी

मुसाबनी : ठंड से सबर जनजाति के लोग ठिठुर रहे हैं. ठंड ने सबरों की परेशानी बढ़ा दी है. वषों पूर्व बने जजर्र इंदिरा आवासों में जान जोखिम में डाल कर रहने वाले सबरों का इस ठंड में जीना दूभर हो गया है. गर्म कपड़े तथा कंबल नहीं होने के कारण कई सबर रात में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2014 9:05 AM
मुसाबनी : ठंड से सबर जनजाति के लोग ठिठुर रहे हैं. ठंड ने सबरों की परेशानी बढ़ा दी है. वषों पूर्व बने जजर्र इंदिरा आवासों में जान जोखिम में डाल कर रहने वाले सबरों का इस ठंड में जीना दूभर हो गया है. गर्म कपड़े तथा कंबल नहीं होने के कारण कई सबर रात में आग ताप कर रात काटने को मजबूर हैं. दिन में ठंड भगवान भास्कर सबरों का सहारा बने हैं.
ठंड के कारण सोहदा के कई सबर बीमार हैं. बुखार एवं सर्दी के कारण उनकी परेशनी बढ़ गयी है. आग ताप कर रात गुजारने के बाद इस टोला के सबर वृद्ध, बच्चे तथा बीमार दिन में खुले आसमान के नीचे मैदान में लेट कर धूप तापते हैं. यहां के अधिकांश सबरों को कंबल नहीं मिला है. वृद्ध अजरुन सबर तथा उनकी वृद्धा पत्नी सरला सबर पिछले कुछ दिनों से बीमार है. वृद्धावस्था एवं बीमारी के कारण दोनों की हालत खराब है. दोनों का गुजारा वृद्धा पेंश्न से किसी तरह होता है. दोनों मैदान में धूप में सोकर दिन गुजार रहे हैं. इसी टोला में मोंटू सबर, झापड़ी सबर, रीना सबर, चुनडू सबर आदि बुखार से पीड़ित हैं. सोमवार को एएनएम पसानी रानी पातर, सहिया तथा सेविका रानी सबरीन के साथ सोहदा के बीमार सबरों के स्वास्थ्य जांच करने पहुंची. बीमार सबरों की जांच कर एएनएम ने दवा दिया.