बहरागोड़ा में कांग्रेस ने बाइक रैली निकाली

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा में मंगलवार को कांग्रेस ने पार्टी के क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष देवी शंकर दत्ता उर्फ काबू दत्ता के नेतृत्व में बाइक रैली निकाल कर प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन किया और राज्यपाल के नाम बीडीओ रामवृक्ष महतो को सात सूत्री ज्ञापन सौंपा.... हाई स्कूल चौक से निकली रैली काबू दत्ता के नेतृत्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:55 PM

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा में मंगलवार को कांग्रेस ने पार्टी के क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष देवी शंकर दत्ता उर्फ काबू दत्ता के नेतृत्व में बाइक रैली निकाल कर प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन किया और राज्यपाल के नाम बीडीओ रामवृक्ष महतो को सात सूत्री ज्ञापन सौंपा.

हाई स्कूल चौक से निकली रैली

काबू दत्ता के नेतृत्व में हाई स्कूल चौक से कांग्रेस की बाइक रैली निकली. यह रैली मुख्य बाजार पथ होते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंची. यहां पर कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया. इसके बाद एक प्रतिनिधिमंडल बीडीओ रामवृक्ष महतो से मिला और सात राज्यपाल के नाम सात सूत्री ज्ञापन सौंपा.

कांग्रसियों की मांग

कांग्रेसियों द्वारा बीडीओ को सौंपे ज्ञापन में बहरागोड़ा में शिक्षा व्यवस्था में सुधार करने, स्वास्थ्य सेवा को बेहतर करने, जन वितरण व्यवस्था को दुरुस्त करने, जरूरत मंदों को इंदिरा आवास देने, डिग्री कॉलेज खोलने समेत अन्य मांगें शामिल हैं.

ये लोग थे शामिल

कांग्रेस की रैली में काबू दत्ता, प्रखंड अध्यक्ष तापस महापात्र, शांति गोपाल दास, निखिल करण, चंदन उपाध्याय, शानू भोल, फाल्गुनी घोष, पाब्तू महतो, रास बिहारी भुइया, चुना सीट समेत अनेक कांग्रेसी शामिल थे.