सैफ के जवानों को चार माह से वेतन नहीं

घाटशिला : नक्सलियों से लोहा लेने के लिए घाटशिला के काड़ाडुबा पिकेट में पदस्थापित जी कंपनी सैफ टू के जवानों को चार माह से वेतन नहीं मिला है. सरकार ने माह मई से उनका अनुबंध भी नहीं किया है. बावजूद जवान ईमानदारी से अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं. मंगलवार को नक्सलियों द्वारा साटे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2014 6:22 AM
घाटशिला : नक्सलियों से लोहा लेने के लिए घाटशिला के काड़ाडुबा पिकेट में पदस्थापित जी कंपनी सैफ टू के जवानों को चार माह से वेतन नहीं मिला है. सरकार ने माह मई से उनका अनुबंध भी नहीं किया है. बावजूद जवान ईमानदारी से अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं.
मंगलवार को नक्सलियों द्वारा साटे गये पोस्टर तथा बैनर जब्त करने के बाद जवानों ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि घर से पैसे मांग कर गुजारा करना पड़ रहा है. परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है, परंतु ध्यान देने वाला कोई नहीं है. समादेष्टा बीके ओझा, एसआइ सीडी शर्मा, जवान सुभाष यादव, संतोष राव, हृदय नाथ, के राव आदि ने बताया कि वेतन नहीं मिलने से परेशानी हो रही है. बच्चों की शिक्षा प्रभावित हो रही है.
सरकार ने मई से अनुबंध नहीं किया है. पहले पांच साल में अनुबंध होता था. अब हर साल अनुबंध होता है. अनुबंध नहीं होने की स्थिति में अगर कोई घटना होती है, तो उनका तथा उनके परिवार का क्या हाल होगा? जिला के अन्य नक्सल प्रभावित पिकेटों में अनेक जवान पदस्थापित हैं. सभी ने कहा कि बावजूद वे सभी ईमानदारी से कर्तव्य का पालन कर रहे हैं.