East Singhbhum News : टाटा कॉलेज व घाटशिला कॉलेज फाइनल में
कोल्हान विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमी फाइनल मैच खेले गये
बहरागोड़ा. कोल्हान विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय फुटबॉल टूर्नामेंट (पुरुष व महिला)- 2025 के चौथे दिन मंगलवार को बहरागोड़ा के वीणापाणि पाठागार स्टेडियम में सेमीफाइनल मुकाबले खेले गये. मौके पर बहरागोड़ा के बीडीओ केशव भारती मुख्य अतिथि रहे. महिला वर्ग का सेमीफाइनल एलबीएसएम कॉलेज, जमशेदपुर और टाटा कॉलेज चाईबासा के बीच खेला गया. टाटा कॉलेज चाईबासा ने 2-0 से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया. महिला वर्ग का फाइनल मुकाबला बुधवार को टाटा कॉलेज चाईबासा और घाटशिला कॉलेज के बीच खेला जायेगा.
पुरुष वर्ग : पहले सेमीफाइनल में एलबीएसएम जीता
पुरुष वर्ग का पहला सेमीफाइनल मुकाबला टाटा कॉलेज चाईबासा और एलबीएसएम कॉलेज जमशेदपुर के बीच खेला गया. इसमें एलबीएसएम कॉलेज जमशेदपुर की टीम ने 3-0 से प्रभावशाली जीत दर्ज की.
पुरुष वर्ग : दूसरे सेमीफाइनल में पीजी विभाग की जीत
पुरुष वर्ग का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला डिग्री कॉलेज, मझगांव और कोल्हान विवि स्नातकोत्तर विभाग, चाईबासा के बीच खेला गया. कड़े मुकाबले में कोल्हान विवि स्नातकोत्तर विभाग चाईबासा की टीम ने 2-1 गोल से जीत हासिल की. दोनों सेमीफाइनल के समापन के साथ पुरुष वर्ग का फाइनल मुकाबला एलबीएसएम कॉलेज जमशेदपुर और केयू स्नातकोत्तर विभाग, चाईबासा के बीच बुधवार को खेला जायेगा.
केयू इंटर कॉलेज एथलेटिक्स का मऊभंडार में भव्य आगाज
घाटशिला. कोल्हान विश्वविद्यालय इंटर कॉलेज एथलेटिक्स प्रतियोगिता-2025 का रंगारंग शुभारंभ मंगलवार को मऊभंडार स्थित परेड ग्राउंड में हुआ. घाटशिला कॉलेज द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में केयू के 5 कॉलेजों के 125 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. उद्घाटन समारोह में घाटशिला कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ दिलचंद राम, आइसीसी वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष बीरेंद्र नारायण सिंहदेव, स्पोर्ट्स क्लब के महासचिव एनके राय एवं मास्टर एथलीट प्रताप कुमार अधिकारी ने संयुक्त रूप से प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. इससे पूर्व एनसीसी कैडेटों और खिलाड़ियों द्वारा फ्लैग मार्च किया गया. डॉ दिलचंद राम ने खिलाड़ियों से खेल भावना के साथ बेहतर प्रदर्शन करने का आह्वान किया. पहला दिन महिला एवं पुरुष वर्ग की 5000 मीटर दौड़, 100 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 4×400 रिले रेस, शॉटपुट एवं जेवलिन थ्रो का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का संचालन जेआरडी खेल विशेषज्ञों द्वारा किया गया. खेल के दौरान जिप सदस्य कर्ण सिंह, आइसीसी के पर्यावरण प्रबंधक डॉ सोहनी सिन्हा तथा पूर्व एथलीट आनंद भट्टाचार्य उपस्थित थे. शेष प्रतियोगिताएं बुधवार को होंगी.पुरस्कार वितरण समारोह 24 दिसंबर को तीन बजे होगा. इसमें कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलानुशासक डॉ राजेंद्र भारती मुख्य अतिथि होंगे. आयोजन को सफल बनाने में महाविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी, एनसीसी कैडेट्स एवं आइसीसी का सराहनीय सहयोग रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
