मां जल्दी आओ हम नहीं बचेंगे

बाइक व सोने की चेन के लिए ससुरालवालों पर प्रताड़ित व हत्या करने का आरोप... मालदा ले जाने के क्रम में दम तोड़ा तीनपहाड़ : थाना अंतर्गत हरचंदपुर में मंगलवार की रात विवाहिता करुणा देवी की मौत जहर खाने से हो गयी. वहीं विवाहिता की मां ने साहिबगंज ओपी थाना में बड़ा लोहंडा निवासी मोनिका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2018 5:51 AM

बाइक व सोने की चेन के लिए ससुरालवालों पर प्रताड़ित व हत्या करने का आरोप

मालदा ले जाने के क्रम में दम तोड़ा

तीनपहाड़ : थाना अंतर्गत हरचंदपुर में मंगलवार की रात विवाहिता करुणा देवी की मौत जहर खाने से हो गयी. वहीं विवाहिता की मां ने साहिबगंज ओपी थाना में बड़ा लोहंडा निवासी मोनिका देवी ने तीनपहाड़ थाना में आवेदन देकर बताया कि एक वर्ष पूर्व बेटी की शादी हरचन्दपुर निवासी स्व बाबूलाल मंडल के पुत्र काशी मंडल से हुई थी. शादी के बाद एक सप्ताह तक मेरी बेटी ससुराल में ठीक से रही. इसके बाद ससुरालवाले मोटरसाइकिल व सोने के चेन की मांग को लेकर प्रताड़ित करने लगे. मामले को लेकर बेटी ने भी कई बार दूरभाष से मामले की जानकारी दी. अचानक मंगलवार की रात 11 बजे मुझे मेरी बेटी ने फोन पर बताया कि मां हम नहीं बचेंगे. जल्दी आओ. उसके बाद क्रम में उसकी ननद ने भी फोन कर बताया कि हमलोग करुणा को ऑटो से राजमहल अस्पताल लेकर जा रहे हैं.

आपलोग भी आ जाइये. तब मेरे पति मोतीलाल मंडल और भाई धर्मेंद्र मंडल राजमहल अस्पताल पहुंचे तो देखा कि बेटी बेहोश है और बाहर ले जाने के लिये डॉक्टर कह रहा है. मालदा ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी. थाना में मृतक की मां मोनिका देवी ने जो आवेदन दिया था उसके आधार पर मृतक के पति-काशी मंडल,भैसुर-फुनो मंडल,ननद- गीता देवी एवं परमिला मोसमाद चार लोगों के विरुद्ध कांड संख्या 40/18 में धारा 304(ु) एवं 34 भादवि के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जारी है