पुलिस-प्रशासन ने प्रथम पक्ष के साथ की बैठक, समझाया

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के बरागाड़िया में बिरसा मुंडा के शहादत दिवस पर उत्पन्न विवाद को देखते हुए प्रशासन ने प्रथम पक्ष के साथ बैठक की और समझाया. प्रशासन से शिकायतकर्ता प्रथम पक्ष ने कहा कि बैगर अनुमति के उनके कार्यक्रम को बिगाड़ने के उद्देश्य से बगल में टेंट लगा दिया गया है. स्थानीय प्रशासन प्रथम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2018 6:34 AM

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के बरागाड़िया में बिरसा मुंडा के शहादत दिवस पर उत्पन्न विवाद को देखते हुए प्रशासन ने प्रथम पक्ष के साथ बैठक की और समझाया. प्रशासन से शिकायतकर्ता प्रथम पक्ष ने कहा कि बैगर अनुमति के उनके कार्यक्रम को बिगाड़ने के उद्देश्य से बगल में टेंट लगा दिया गया है. स्थानीय प्रशासन प्रथम पक्ष को समझाने में जुटा था. कहा गया शाम सात बजे तक कार्यक्रम समाप्त कर दें. लेकिन आयोजन समिति के मुताबिक रविवार के दोपहर के बाद ही तय कार्यक्रम समाप्त किया जायेगा,

की बात कही गयी. बीडीओ ललित प्रसाद सिंह ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान विधि व्यवस्था को कामय रखे. किसी प्रकार की वाद-विवाद उत्पन्न न हो. आपके पास सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए किसी प्रकार की अनुमति नहीं है. आप सभी शांति बनाये रखे. कमेटी के सदस्यों ने आश्वासन दिया कि किसी प्रकार का विवाद उत्पन्न होने नहीं देंगे. मौके पर ग्राम प्रधान विधान बेसरा, मुखिया प्रतिनिधि धनुराम, आशुतोष मुर्मू, कालीचरण बेसरा, अशोक मुंडा, आंनतु बेसरा, सुनील बेसरा, नंद मुंडा आदि उपस्थित थे.