स्कूल विलय के खिलाफ आंदोलन की रणनीति बनी

बहरागोड़ा : स्कूलों के विलय के मसले पर बुधवार को विधायक कार्यालय में सेवानिवृत्त शिक्षक आशीष कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में विधायक कुणाल षाड़ंगी भी उपस्थित थे. आशीष मिश्रा ने कहा कि प्रखंड के 44 विद्यालयों का विलय कर सरकार सैकड़ों बच्चों को अशिक्षित करना चाहती है. स्कूलों के विलय से […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 26, 2018 5:22 AM

बहरागोड़ा : स्कूलों के विलय के मसले पर बुधवार को विधायक कार्यालय में सेवानिवृत्त शिक्षक आशीष कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में विधायक कुणाल षाड़ंगी भी उपस्थित थे. आशीष मिश्रा ने कहा कि प्रखंड के 44 विद्यालयों का विलय कर सरकार सैकड़ों बच्चों को अशिक्षित करना चाहती है. स्कूलों के विलय से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. उन्होंने कहा कि स्कूल विलय के खिलाफ ग्रामीण उग्र आंदोलन कर रहे हैं. आगामी 28 अप्रैल को नेताजी सुभाष शिशु उद्यान से अभिभावकों तथा बच्चों का जुलूस निकाला जायेगा. इसके बाद प्रखंड परिसर में सर्वदलीय धरना प्रदर्शन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि इस आंदोलन को सीपीएम, कांग्रेस तथा बीकेएमयू ने समर्थन दिया है. बैठक में मुखिया गणेश मुंडा, असित मिश्रा, सौमित्र ओझा, दीपक बारिक, माताल मांडी समेत अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version