सोनाहारा सड़क के किनारे बिखरे हैं मुर्गों के पंख

चाकुलिया : उपेक्षा का दंश झेल रहे चाकुलिया नगर पंचायत के मुंडा महुल सोनाहारा गांव जाने वाली रेल भूमि स्थित सड़क के किनारे मुर्गों के पंख बिखरे पड़े हैं. सड़क के किनारे स्थित झाड़ियों तथा वृक्षों पर मुर्गों के पंख फंसे हैं. सड़क के किनारे स्थित झाड़ियों में मुर्गों के पंख से भरे बोरे फेंके […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 26, 2018 5:21 AM

चाकुलिया : उपेक्षा का दंश झेल रहे चाकुलिया नगर पंचायत के मुंडा महुल सोनाहारा गांव जाने वाली रेल भूमि स्थित सड़क के किनारे मुर्गों के पंख बिखरे पड़े हैं. सड़क के किनारे स्थित झाड़ियों तथा वृक्षों पर मुर्गों के पंख फंसे हैं. सड़क के किनारे स्थित झाड़ियों में मुर्गों के पंख से भरे बोरे फेंके गये हैं. इससे इस सड़क के आवागमन करना मुश्किल हो रहा है.

बदबू के कारण राहगीरों को परेशानी हो रही है. बीमारी फैलने की आशंका है. नगर पंचायत प्रशासन तमाशबीन बना है. जानकारी के मुताबिक यहां के पोल्ट्री मुर्गा के मांस बिक्रेता मुर्गों के पंख को इस सड़क के किनारे फेंक देते हैं. सड़क के किनारे भारी मात्रा में पंख बिखरे हैं. गर्मी में तेज हवा से पंख उड़ते रहते हैं. विदित हो कि सोनाहारा गांव के ग्रामीण इसी सड़क से आवागमन करते हैं. यह सड़क उक्त गांव की जीवन रेखा है.

बिजली चोरी कर चल रही थी आइसक्रीम फैक्टरी, जुर्माना
विद्युत विभाग के प्रधान लिपिक ने किया गाली गलौज
चुहाड़ विद्रोह के महानायक थे गंगा नारायण : दिनेश सिंह

Next Article

Exit mobile version