बंद रहा चाकुलिया, 146 समर्थकों ने दी गिरफ्तारी, बाद में हुए रिहा

कुड़मी समाज के पुरुष और महिलाओं ने निकाला जुलूस... पुलिस ने 146 बंद समर्थकों को लिया हिरासत में, महिलाएं भी शामिल चाकुलिया : कुड़मी जाति को एसटी की सूची में शामिल करने की मांग को लेकर कुड़मी विकास मोर्चा केंद्रीय कमेटी द्वारा सोमवार को आहूत झारखंड बंद चाकुलिया में अभूत पूर्व रहा. यहां के बाजार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2018 4:57 AM

कुड़मी समाज के पुरुष और महिलाओं ने निकाला जुलूस

पुलिस ने 146 बंद समर्थकों को लिया हिरासत में, महिलाएं भी शामिल
चाकुलिया : कुड़मी जाति को एसटी की सूची में शामिल करने की मांग को लेकर कुड़मी विकास मोर्चा केंद्रीय कमेटी द्वारा सोमवार को आहूत झारखंड बंद चाकुलिया में अभूत पूर्व रहा. यहां के बाजार बंद रहे. सभी दुकानें स्वत: बंद रहीं. बाजार में सन्नाटा पसरा रहा. लोग चाय और पानी के लिए तरस गये. पेट्रोल पंप, बैंक भी बंद रहे. सरकारी कार्यालय खुले रहे. यात्री वाहन नहीं चले. बंद के मद्देनजर चौक और चौराहों पर पुलिस अलर्ट रही.
नारों के साथ डाक बंगला से निकला जुलूस
कुड़मी आंदोलनकारी मंच के बैनर तले कुड़मी समाज के पुरुष तथा महिलाओं ने डाक बंगला से मंच के संरक्षक फनी भूषण महतो, विनोद बिहारी महतो, प्रद्युत महतो, कोकिल चंद्र महतो, पंकज महतो, जिप सदस्य जगन्नाथ महतो, शतदल महतो आदि के नेतृत्व में जुलूस निकाला. जुलूस ने मुख्य बाजार पथ समेत अन्य कई मुहल्लों का परिभ्रमण किया. जुलूस में शामिल लोग नारे लगा रहे थे. जुलूस में ज्ञान रंजन महतो, मनोरंजन महतो, सुभेंदु महतो, निर्मल महतो, पूर्णेंदू महतो,
अवनी महतो, चुनका महतो, बलराम महतो, नरेंद्र महतो, मुकुल महतो, डालिया महतो, ज्तोत्सना महतो, रेणुका महतो, जोबा महतो समेत अनेक पुरूष तथा महिलाएं शामिल थे. जुलूस के दौरान पुलिस ने 146 बंद समर्थकों को हिरासत में लेकर थाने ले आयी. शाम को सभी को रिहा कर दिया गया.