हावड़ा- इंटरसिटी एक्स को प्रतिदिन चलाने की मांग

रेलमंत्री से मिले जमशेदपुर सांसद... घाटशिला : जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने शुक्रवार को केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल से भेंट कर रांची-हावड़ा- इंटरसिटी एक्सप्रेस को प्रतिदिन चलाने की मांग की है. वहीं टाटानगर से रांची तक चलने वाली पैसेंजर को चाकुलिया रेलवे स्टेशन तक चलाने की मांग की. वहीं राखा माइंस स्टेशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2018 4:08 AM

रेलमंत्री से मिले जमशेदपुर सांसद

घाटशिला : जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने शुक्रवार को केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल से भेंट कर रांची-हावड़ा- इंटरसिटी एक्सप्रेस को प्रतिदिन चलाने की मांग की है. वहीं टाटानगर से रांची तक चलने वाली पैसेंजर को चाकुलिया रेलवे स्टेशन तक चलाने की मांग की. वहीं राखा माइंस स्टेशन पर उत्कल एक्सप्रेस के ठहराव और विभिन्न स्टेशनों के रख रखाव और सौंदर्यीकरण की मांग की गयी है. सांसद ने पथ परिवहन सह राज्य मार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मिल कर हाता से मुसाबनी होते हुए बांबे चौकी ओड़िशा तक और पारडीह से पटमदा बांदवान होते हुए लोधाशोली तक पथ निर्माण और विभिन्न सड़कों पर पुल निर्माण करने और नयी सड़क बनाने की मांग की.