वाहन के धक्के से बाइक पुल से गिरी, दो युवकों की मौत

गालूडीह : गालूडीह थानांतर्गत झारखंड-बंगाल सीमा पर सातगुड़म नदी पुल पर तेज रफ्तार वाहन के धक्के से बाइक 12 फीट नीचे गिर गयी. दुर्घटना में बाइक सवार दोनों युवकों की मौत हो गयी. घटना मंगलवार रात करीब आठ बजे की है. हालांकि 19 घंटे बाद बुधवार की दोपहर तीन बजे घटना की जानकारी हुई, जब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2018 5:10 AM

गालूडीह : गालूडीह थानांतर्गत झारखंड-बंगाल सीमा पर सातगुड़म नदी पुल पर तेज रफ्तार वाहन के धक्के से बाइक 12 फीट नीचे गिर गयी. दुर्घटना में बाइक सवार दोनों युवकों की मौत हो गयी. घटना मंगलवार रात करीब आठ बजे की है. हालांकि 19 घंटे बाद बुधवार की दोपहर तीन बजे घटना की जानकारी हुई, जब कुछ लोगों ने पुल के किनारे दोनों युवक की लाश देखी. बाइक भी पुल के नीचे पड़ी थी. पुल के ऊपर बड़े वाहन के चक्के का निशान था. पुल की रेलिंग टूटी थी.

दोनों युवक फूलपाल और बनकांटी के रहने वाले
दुर्घटना में मृत दोनों युवक दोस्त हैं. इनमें बनकांटी निवासी हीरा कर्मकार (25) और फूलपाल निवासी मंगल टुडू (24) है. बाइक (जेएच 05बीएफ/5558) से मंगलवार की सुबह हीरा कर्मकार बंगाल के भोमरागोड़ा स्थित ससुराल गया था. रात करीब आठ बजे दोनों अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन के धक्के से दोनों बाइक समेत पुल के नीचे गिर गये.
घटनास्थल पर दोनों की मौत हो गयी. बुधवार की शाम उनके परिजन घटना स्थल पर पहुंचे. दोनों के शव की पहचान की गयी. मौके पर बाघुड़िया पंचायत के मुखिया हुडिंग सोरेन नरसिंहपुर, डुमकाकोचा के ग्रामीण पहुंचे. पुलिस ने शवों और बाइक को पुल के नीचे से निकाला. दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा.
गालूडीह: सातगुड़म पुल पर मंगलवार रात करीब आठ बजे हुई घटना, करीब 19 घंटे बाद जानकारी हुई
गालूडीह पुलिस पहुंची, शवों को पोस्टमाॅर्टम के लिए एमजीएम भेजा
सुबह ससुराल बंगाल के भोमरागोड़ा गया था हीरा, रात को लौट रहा था