सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बची मुसाबनी की उप प्रमुख

घाटशिला : मुसाबनी की उप प्रमुख नंदा देवी और उनके पति भाजपा नेता भरत भकत सोमवार को टेंपो की चपेट में आने से बाल-बाल बच गये. दोनों मुसाबनी में रहते हैं. दोनों मोटर साइकिल से घाटशिला से मुसाबनी लौट रहे थे. अचानक एक टेंपो की चपेट में उनकी बाइक आ गयी. दोनों मोटर साइकिल से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2018 6:01 AM

घाटशिला : मुसाबनी की उप प्रमुख नंदा देवी और उनके पति भाजपा नेता भरत भकत सोमवार को टेंपो की चपेट में आने से बाल-बाल बच गये. दोनों मुसाबनी में रहते हैं. दोनों मोटर साइकिल से घाटशिला से मुसाबनी लौट रहे थे. अचानक एक टेंपो की चपेट में उनकी बाइक आ गयी. दोनों मोटर साइकिल से गिर गये. मोटर साइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गयी. स्थानीय ग्रामीणों की पहल पर टेंपो चालक मानक धर ने भरत भकत को बाइक क्षतिग्रस्त होने के कारण 700 रुपये दिये. इसके बाद मामला शांत हुआ.