अनियंत्रित वाहन के धक्के से वृद्ध की मौत
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा में फोर लेन का निर्माण कर रही ठेका कंपनी दिलीप बिल्डिकॉन के गेट के समीप गुरुवार की शाम एनएच-33 पर तेज गति से आ रहे अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से वृद्ध की मौत हो गयी. उसकी शिनाख्त झरिया डुंगरी टोला निवासी गुरभा पातर (65) के रूप में की गयी. वह […]
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा में फोर लेन का निर्माण कर रही ठेका कंपनी दिलीप बिल्डिकॉन के गेट के समीप गुरुवार की शाम एनएच-33 पर तेज गति से आ रहे अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से वृद्ध की मौत हो गयी. उसकी शिनाख्त झरिया डुंगरी टोला निवासी गुरभा पातर (65) के रूप में की गयी. वह साइकिल से बहरागोड़ा से हाट में खरीदारी कर अपने घर जा रहे थे. इसी क्रम में वह अज्ञात वाहन की चपेट में आ गये. उसका पैर बुरी तरह कुचल गया. सूचना पाकर पुलिस का पेट्रोलिंग वाहन घटनास्थल पर पहुंचा. पुलिस कर्मियों ने इलाज के लिए उसे सीएचसी पहुंचाया. सीएचसी में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पाकर पुलिस सीएचसी पहुंची. शव को कब्जे में लिया. 12 जनवरी को शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जायेगा. इधर कुछ लोगों का कहना है कि एक हाइवा ने साइकिल को धक्का मारा. इससे साइकिल सवार की मौत हो गयी. पुलिस वाहन के बारे में पता लगा रही है.
