झारखंड की बेटी की कोलकाता में मौत: सुष्मिता का फोन खोलेगा रहस्मय मौत का राज
घाटशिला/कोलकाता : घाटशिला की बेटी सुष्मिता रॉय की कोलकाता में हुई रहस्यमय मौत के मामले में पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को उसके दो अन्य दोस्तों नबारुन सरकार और बबलू महतो को कालीघाट थाना बुलाकर पूछताछ की. उक्त दोनों के नाम गुरमीत सिंह व विवेक चासा से गुरुवार रात पूछताछ में सामने आये. पुलिस सूत्रों के […]
घाटशिला/कोलकाता : घाटशिला की बेटी सुष्मिता रॉय की कोलकाता में हुई रहस्यमय मौत के मामले में पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को उसके दो अन्य दोस्तों नबारुन सरकार और बबलू महतो को कालीघाट थाना बुलाकर पूछताछ की. उक्त दोनों के नाम गुरमीत सिंह व विवेक चासा से गुरुवार रात पूछताछ में सामने आये. पुलिस सूत्रों के अनुसार, अब तक हुई जांच में पता चला है कि सुष्मिता कई बार इन दोस्तों से वीडियो कॉल से बात करती थी. गिरफ्तार मऊभंडार निवासी गुरमीत और मुसाबनी निवासी विवेक के बयान से लग रहा है कि सुष्मिता अपने दोस्तों द्वारा कुछ दिनों से ब्लैकमेलिंग की शिकार हो रही थी और इसी कारण परेशान रहने लगी थी. पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि वह जब 10 दिसंबर को घर से निकली तो किस हालात में थी और इतनी परेशान क्यों थी.
जांच अधिकारियों का कहना है कि जिस मोबाइल फोन से सुष्मिता अपने दोस्तों से बात करती थी, अब तक वह पुलिस के हाथ नहीं लगा है. फिलहाल उसके दोस्तों के मोबाइल फोन की जांच की जा रही है. कोलकाता पुलिस की डीसी डीडी (2) नीलू शेरपा चक्रवर्ती ने कहा कि जल्द ही इस रहस्य से पर्दा उठ जायेगा कि यह हत्या का मामला है या आत्महत्या का.
सुष्मिता पंचतत्व में विलीन
सुष्मिता के भाई सुभाशीष रॉय का कहना है कि 21 दिसंबर की शाम को सुष्मिता का शव परिजनों को मिला तो बाबू घाट में ही उसका दाह संस्कार कर दिया गया. दाह संस्कार के दौरान कालीघाट पुलिस भी मौजूद थी.
गुरमीत ने मोटर पार्ट्स के लिए रुपये लिये थे : पिता
घाटशिला. सुष्मिता की रहस्यमय मौत के मामले में गिरफ्तार किये गये गुरमीत सिंह के पिता कल्लू सिंह ने बेटे द्वारा सुष्मिता से रुपये लिये जाने की बात को स्वीकार करते हुए सफाई दी है कि एक हजार रुपये मोटर पार्ट्स खरीदने के लिए उधार लिये गये थे. उन्होंने इसकी जानकारी से इनकार किया कि कांफ्रेंस कॉल में सुष्मिता से उसकी क्या बात हुई. कल्लू सिंह के मुताबिक उसने 6 दिसंबर को गुरमीत को पार्ट्स लाने के लिए कोलकाता भेजा था. इसी दौरान स्टील एक्स में दूसरी बोगी में बैठी सुष्मिता ने उसे व्हाट्स एप कर अपनी बोगी में बुलाया आैर दोनों साथ कोलकाता गये. पार्ट्स खरीदने के दौरान गुरमीत को एक हजार रुपये कम पड़ गये तो उसने सुष्मिता को फोन कर पैसे मांगे. सुष्मिता ने उसे कालीघाट बुलाकर एक हजार रुपये दिये. कल्लू सिंह का कहना है कि गुरमीत 7 दिसंबर को घाटशिला लौट आया और उसके बाद उसकी और सुष्मिता की कोई बात नहीं हुई था 10 दिसंबर को क्रांफेस कॉल में तीनों (विवेक, गुरमीत और सुष्मिता) में क्या-क्या बात हुई, इसकी जानकारी उसे नहीं है.
सुष्मिता का फोन खोलेगा रहस्मय मौत का राज
घाटशिला की बेटी सुष्मिता रॉय की कोलकाता में रहस्यमय मौत का राज उसका मोबाइल ही खोलेगा. परिजनों का कहना है कि उसका मोबाइल किसी आरोपी के पास था जिसे पुलिस ने बरामद कर सर्विलांस पर डाल दिया है ताकि घटना के दिन तक सुष्मिता ने किन-किन लोगों से बात की, इसकी जानकारी मिल सके. हालांकि कोलकाता पुलिस के मुताबिक अभी मोबाइल बरामद नहीं हुआ है.
घाटशिला के कई युवक करते थे सुष्मिता से बात
सुष्मिता के भाई ने बताया कि घाटशिला के कई युवक उससे बात करते थे. जो-जो युवक उससे बात करते थे, पुलिस उन्हें थाना बुलाकर पूछताछ कर रही है. कालीघाट पुलिस को इस मामले में घाटशिला के एक और युवक की तलाश है.
