दारीसाई : पहली पाली में काम का बहिष्कार, आश्वासन के बाद लौटे
केंद्र के सह निदेशक ने कहा मंगलवार तक समय दें, बकाया भुगतान होगा... आश्वासन पर मजदूर दूसरी पाली में काम पर लौटे, प्रथम पाली में नहीं किया काम गालूडीह : दारीसाई क्षेत्रीय कृषि अनुसंधान केंद्र के स्थायी 37 और मौसमी 40 मजदूरों ने पांच माह के वेतन भुगतान के लिए शुक्रव़ार को काम का बहिष्कार […]
केंद्र के सह निदेशक ने कहा मंगलवार तक समय दें, बकाया भुगतान होगा
आश्वासन पर मजदूर दूसरी पाली में काम पर लौटे, प्रथम पाली में नहीं किया काम
गालूडीह : दारीसाई क्षेत्रीय कृषि अनुसंधान केंद्र के स्थायी 37 और मौसमी 40 मजदूरों ने पांच माह के वेतन भुगतान के लिए शुक्रव़ार को काम का बहिष्कार कर दिया. सुबह मजदूर केंद्र पहुंचे, लेकिन काम पर नहीं गये. सभी केंद्र के मुख्यद्वार पर बैठे थे. केंद्र के सह निदेशक डॉ जिबरा टोप्पो मजदूरों के पास आये. उन्होंने मंगलवार तक समय देने को कहा. डॉ टोप्पो ने मजदूरों से कहा मंगलवार तक इंतजार करें. रांची बात कर समस्या का समाधान करेंगे. बकाया वेतन भुगतान करायेंगे. डॉ टोप्पो के आश्वासन पर मजदूर दूसरी पाली दोपहर दो बजे से काम पर लौटे. हालांकि पहली पाली में केंद्र का काम ठप रहा.
मजदूरों ने बताया कि वार्ता में तय हुआ था 19 नवंबर तक सात माह का बकाया मजदूरी का भुगतान हो जायेगा. बाकी नवंबर तक भुगतान कर दिया जायेगा. सात माह की मजदूरी देने के बाद पांच माह की मजदूरी अब तक नहीं दी गयी. मजदूरों ने कहा कि वार्ता में तय समझौते पर बिरसा कृषि विवि और दारीसाई क्षेत्रीय अनुसंधान अमल नहीं कर रहा है. इससे मजदूरों में नाराजगी है. मौके पर मजदूर हैंदल मांझी, सनातन महतो, भीम गोराई, शष्टी पद महतो, खैसा सबर, विश्वजीत महतो, पांडे मांझी, शंकर मांझी, रोहनी महतो, दास महतो, सेफाली मुंडा, दुलारी मुंडा, उत्तरा भकत, विनोदा बेरा आदि उपस्थित थे.
मजदूरों ने रखी सह निदेशक के समक्ष अपनी मांगें : मजदूरों ने 26 दिन काम दिया जाये, सभी मजदूरों को स्किल्ड किया जाय, काम के दौरान मजदूर चोटिल होते है तो इलाज कराया जाय और इलाजरत मजदूरों की हाजिरी बनायी जाय, प्रति माह वेतन भुगतान निश्चित समय पर हो और बकाया एरियर का भुगतान किया जाय आदि मांगें रखी. मांग से संबंधित आवेदन केंद्र के सह निदेशक को सौंपा.
