आर्यन, युवा, मानगो ब्यॉज और शील्ड इलेवन की जीत

घाटशिला. 25वीं बासुकी सिंह मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता... घाटशिला : मऊभंडार में खेली जा रही 25वीं बासुकी सिंह मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में शुक्रवार को खेले गये चार मैचों में आर्यन स्पोर्टिंग जमशेदपुर, युवा क्रिकेट क्लब भुल्लूघुटू, ब्यॉज क्लब मानगो और शील्ड एलेवन मानगो ने अपने-अपने मैच जीत कर दूसरे चरण में प्रवेश कर गये. पहला मैच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2017 6:05 AM

घाटशिला. 25वीं बासुकी सिंह मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता

घाटशिला : मऊभंडार में खेली जा रही 25वीं बासुकी सिंह मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में शुक्रवार को खेले गये चार मैचों में आर्यन स्पोर्टिंग जमशेदपुर, युवा क्रिकेट क्लब भुल्लूघुटू, ब्यॉज क्लब मानगो और शील्ड एलेवन मानगो ने अपने-अपने मैच जीत कर दूसरे चरण में प्रवेश कर गये. पहला मैच जीएसटी एलेवन और आर्यन के बीच खेला गया. आर्यन ने 10 ओवर में 4 विकेट खोकर 159 रन बनाये. जवाब में जीएसटी टीम 7.4 ओवर में ही 21 रन बना कर आउट हो गयी. दूसरे मैच युवा क्लब का मुकाबला यंगिस्तान से हुआ.
यंगिस्तान ने 10 ओवर में 8 विकेट खोकर 62 रन बनाये. जवाब में युवा की टीम 8.5 ओवर में 7 विकेट खोकर 65 रन बना कर मैच 3 विकेट से जीत लिया. तीसरा मैच विष्णु और मानगो ब्यॉज के बीच हुआ. विष्णु टीम 9.1 ओवर में 55 रन बना कर आउट हो गयी. जवाब में मानगो ब्यॉज ने 4.2 ओवर में ही 3 विकेट खोकर 56 रन बना लिया. चौथे मैच में शील्ड एलेवन का बारी आश्रम से हुआ. बारी आश्रम की टीम 9 ओवर में ही 43 रन बनाकर आउट हो गयी. जवाब में शील्ड की टीम ने 2.3 ओवर में ही 50 रन बना कर मैच 10 विकेट से जीत लिया.
आज के मैच : साईं स्पोर्टिंग जमशेदपुर बनाम अभिनव एलेवन लालडीह घाटशिला, एवरग्रीन क्रिकेट क्लब बी जमशेदपुर बनाम साईं राम स्पोर्टिंग राजस्टेट घाटशिला, आरसीबी जमशेदपुर बनमा फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब केएनडी तथा रॉयल स्ट्रीकर दाहीगोड़ा बनाम एसबीसी जमशेदपुर के बीच मैच होगा.