नदी के बढ़े जलस्तर पर एसपी ने जतायी चिंता

ग्रामीण एसपी ने किया मऊभंडार छठ घाट का निरीक्षण... घाटशिला : घाटशिला के मऊभंडार सुवर्णरेखा नदी छठ घाट का मंगलवार को ग्रामीण एसपी प्रभात कुमार ने निरीक्षण किया. उन्होंने घाटशिला के प्रभारी एसडीपीओ अजीत कुमार विमल और मऊभंडार ओपी प्रभारी शिव बिहारी तिवारी के साथ छोटी पुलिया स्थित छठ घाट पहुंचे. ग्रामीण एसपी ने नदी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2017 5:25 AM

ग्रामीण एसपी ने किया मऊभंडार छठ घाट का निरीक्षण

घाटशिला : घाटशिला के मऊभंडार सुवर्णरेखा नदी छठ घाट का मंगलवार को ग्रामीण एसपी प्रभात कुमार ने निरीक्षण किया. उन्होंने घाटशिला के प्रभारी एसडीपीओ अजीत कुमार विमल और मऊभंडार ओपी प्रभारी शिव बिहारी तिवारी के साथ छोटी पुलिया स्थित छठ घाट पहुंचे. ग्रामीण एसपी ने नदी घाट के चारों तरफ फैली जंगली झाड़ियों की सफाई की बात कही. उन्होंने कहा कि छठ व्रतियों को किसी हाल में परेशानी नहीं होनी चाहिए. छठ शांति पूर्वक संपन्न कराने में पुलिस मदद करे.
उन्होंने नदी में बढ़े जल स्तर पर चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा कि अभी दो दिन का समय है. इस दौरान नदी का जल स्तर घटेगा. मगर नदी के किनारे उगी जंगली झाड़ियों की सफाई जरूरी है. दूसरी तरफ घाट की सफाई के लिए जेसीबी लगायी गयी है. घाटों को घेरने के काम भी जारी है. उन्होंने छोटी पुलिया के घाट का निरीक्षण करने के बाद मुसाबनी के लिए रवाना हुए.