छठ : घाट घेरने में जुटे लोग, नुवाग्राम घाट पर जलस्तर बढ़ने से परेशानी

घाटशिला : महापर्व छठ को लेकर घाटशिला के नुवाग्राम, राजस्टेट, गोपालपुर और अमाइनगर छठ घाट घेरना शुरू कर दिया है. सबसे ज्यादा दिक्कत नुवाग्राम छठ घाट पर हो रही है. मंगलवार को सुवर्णरेखा नदी का जलस्तर घटा. इसके साथ ही घाट घेरने की तैयारी शुरू हुई. घाट तक जाने के लिए दलदल मिट्टी परेशानी का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2017 5:25 AM

घाटशिला : महापर्व छठ को लेकर घाटशिला के नुवाग्राम, राजस्टेट, गोपालपुर और अमाइनगर छठ घाट घेरना शुरू कर दिया है. सबसे ज्यादा दिक्कत नुवाग्राम छठ घाट पर हो रही है. मंगलवार को सुवर्णरेखा नदी का जलस्तर घटा. इसके साथ ही घाट घेरने की तैयारी शुरू हुई. घाट तक जाने के लिए दलदल मिट्टी परेशानी का कारण बनी है. ऐसी हालत अमाइनगर, गोपालपुर, राजस्टेट और मऊभंडार छठ घाट पर नहीं है.