बहरागोड़ा : मॉडल इंगलिश स्कूल में जमीन पर बैठते हैं बच्चे
एक ही कमरे में छठी व सातवीं के बच्चे पढ़ते हैं... बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड का एकमात्र मॉडल इंगलिश स्कूल प्रखंड मुख्यालय स्थित हिंदी मध्य विद्यालय में वर्ष 2012 से चल रहा है. मॉडल स्कूल का अपना आलीशान भवन बनकर तैयार है. विभाग ने अबतक हैंड ओवर नहीं किया है. इस कारण मॉडल स्कूल के […]
एक ही कमरे में छठी व सातवीं के बच्चे पढ़ते हैं
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड का एकमात्र मॉडल इंगलिश स्कूल प्रखंड मुख्यालय स्थित हिंदी मध्य विद्यालय में वर्ष 2012 से चल रहा है. मॉडल स्कूल का अपना आलीशान भवन बनकर तैयार है. विभाग ने अबतक हैंड ओवर नहीं किया है. इस कारण मॉडल स्कूल के कक्षा छह व सात के विद्यार्थी एक कमरे में जमीन पर बैठकर पढ़ने को विवश हैं. मॉडल स्कूल में पांच कमरों में कक्षा चलती है. कमरों के अभाव के कारण एक कमरे में कक्षा 6-7 के विद्यार्थियों को बैठाकर पढ़ाया जाता है.
कापारिया मौजा में बना मॉडल स्कूल : बहरागोड़ा के कापारिया मौजा में मॉडल इंगलिश स्कूल का आलीशान भवन करीब तीन करोड़ की लागत से बना है. हैंड ओवर की प्रक्रिया नहीं हुई.
स्कूल के प्रभारी एचएम जलधर पात्र ने मॉडल स्कूल में आधारभूत संरचना की कमी और स्कूल भवन तैयार हो जाने की जानकारी विभाग को दी है. बहरागोड़ा के बीइइओ बीएन सिंह ने कहा कि पांच माह पूर्व नया मॉडल स्कूल भवन का जायजा लिया था. नये भवन में वर्ष 2018 से स्कूल सुचारू रूप से
शुरू कर दिया जायेगा.
