खाता धारकों को दो साल से नहीं मिला पैसा, हंगामा

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा लैंपस के खाता धारकों को करीब दो साल से पैसा नहीं मिला है. इससे परेशान होकर खाता धारकों ने बुधवार को लैंपस में हंगामा मचाया. खाता धारकों ने कहा कि लैंपस के लेखापाल अरविंद मंडल ने बुधवार को आने को कहा था, लेकिन लैंपस आने पर भुगतान नहीं किया गया. नाराज खाता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2017 4:37 AM

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा लैंपस के खाता धारकों को करीब दो साल से पैसा नहीं मिला है. इससे परेशान होकर खाता धारकों ने बुधवार को लैंपस में हंगामा मचाया. खाता धारकों ने कहा कि लैंपस के लेखापाल अरविंद मंडल ने बुधवार को आने को कहा था, लेकिन लैंपस आने पर भुगतान नहीं किया गया. नाराज खाता धारक लैंपस से प्रखंड कार्यालय पहुंचे और इसकी शिकायत बहरागोड़ा पहुंचे एसडीओ अरविंद लाल से की. एसडीओ ने लैंपस कर्मियों से मामले की जानकारी ली.

श्याम सुंदर दे, सुलोचना मुंडा, कमल कांत पाल, लिपी बेहरा, आशीष कर, समीर मन्ना, माणिक पाल आदि खाता धारकों ने कहा कि लैंपस के लेखापाल और अध्यक्ष द्वारा खाता धारकों को बरगला रहे हैं. हर दिन अलग-अलग बात की जाती है. इससे खाता धारक परेशान हैं.
खाता धारकों को परेशान करने वालों के खिलाफ एसडीओ से कार्रवाई की मांग की गयी. एसडीओ ने कहा कमेटी को बैठक करने का निर्देश दिया जायेगा, ताकि खाताधारकों का पैसा जल्द मिल सके.