तीन माह के अनाज के लिए महिलाओं ने बीएसओ को घेरा

चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की जुगीतुपा पंचायत के गांवों में तीन माह का अनाज वितरण नहीं होने से गरीब परेशान हैं. बुधवार को सोनाहारा, सालुआडीह व कालीदासपुर की दर्जनों महिलाएं प्रखंड कार्यालय से सटे एसएफसी गोदाम पहुंची. बीएसओ उमेश यादव को घेर लिया. महिलाओं ने कहा, जबतक उन्हें तीन माह का अनाज नहीं मिलेगा, तबतक […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 21, 2017 5:41 AM

चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की जुगीतुपा पंचायत के गांवों में तीन माह का अनाज वितरण नहीं होने से गरीब परेशान हैं. बुधवार को सोनाहारा, सालुआडीह व कालीदासपुर की दर्जनों महिलाएं प्रखंड कार्यालय से सटे एसएफसी गोदाम पहुंची. बीएसओ उमेश यादव को घेर लिया. महिलाओं ने कहा, जबतक उन्हें तीन माह का अनाज नहीं मिलेगा,

तबतक वे यहां से नहीं जायेंगी. बीएसओ ने एवेन मार्शल महिला मंडल के पदाधिकारी को गोदाम बुलाया. पदाधिकारी ने आश्वासन दिया कि सात अक्तूबर को तीन माह के अनाज का वितरण कर दिया जायेगा.पंसस प्रतिनिधि देबू मंडल के नेतृत्व में शिवानी गोप, मोगली सोरेन, बुधनी मांडी, पार्वती मांडी, लक्ष्मी सोरेन, सिंगी टुडू समेत दर्जनों महिलाएं कार्ड लेकर गोदाम पहुंची थी. महिलाओं ने कहा उन्हें तीन माह (जून, जुलाई, अगस्त) का अनाज नहीं दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version