एक है भाजपा की कथनी और करनी : विद्युत वरण

घाटशिला : घाटशिला के महलीडीह में सोमवार को पंडित दीन दयाल उपाध्याय विद्युतीकरण योजना के तहत दो करोड़ की लागत से स्वीकृत बिजली सब स्टेशन का निर्माण कार्य शुरू किया गया. इसका शिलान्यास सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक लक्ष्मण टुडू व जिला परिषद की सदस्य देवयानी मुर्मू ने नारियल फोड़ कर किया. प्रमुख हीरामनी मुर्मू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2017 5:13 AM

घाटशिला : घाटशिला के महलीडीह में सोमवार को पंडित दीन दयाल उपाध्याय विद्युतीकरण योजना के तहत दो करोड़ की लागत से स्वीकृत बिजली सब स्टेशन का निर्माण कार्य शुरू किया गया. इसका शिलान्यास सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक लक्ष्मण टुडू व जिला परिषद की सदस्य देवयानी मुर्मू ने नारियल फोड़ कर किया. प्रमुख हीरामनी मुर्मू की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में सांसद ने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी एक है. इसमें कोई फर्क नहीं.

केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार विकास कार्यों को एक नया आयाम दे रही है. सांसद ने कहा कि राज्य के 1,542 गांवोंं में पडिंत दीन दयाल उापध्याय विद्युतीकरण योजना के तहत बिजली पहुुंचायी जायेगी. इसके लिए सांसद, विधायक, जिला परिषद सदस्य तथा मुखिया से जानकारी प्राप्त कर योजना बनायी गयी है. घाटशिला में तीन बिजली सब स्टेशन का निर्माण होगा. इनसे ग्रामीण इलाके के ग्रामीणों को लाभ होगा. भूमि का चयन हो गया है. समारोह को विधायक लक्ष्मण टुडू, जिप सदस्य देवयानी मुर्मू ने भी संबोधित किया.

संचालन दिनेश साव ने किया. मौके पर रोहित सिंह, कृष्णा शर्मा, कमल किशोर प्रसाद, राजकुमार पांडेय, पोल्टु सरदार, गोपाल कइरी, अशोक अग्रवाल, करण सिंह समेत अनेक ग्रामीण उपस्थित थे. मऊभंडार से बाइक जुलूस के साथ भाजपाई महलीडीह पहुंचे थे.