जबतक कॉलेज को नैक की मान्यता नहीं मिलती, कोई दम नहीं ले सकता
घाटशिला : घाटशिला कॉलेज में सोमवार को नैक टीम के निरीक्षण को लेकर प्राचार्य डॉ बिनोद कुमार ने शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि नैक टीम आने में दो सप्ताह का समय है. कॉलेज में कोई काम नहीं हुआ है. ऐसी स्थिति में अगर कोई शिक्षक या कर्मचारी किसी सेल […]
घाटशिला : घाटशिला कॉलेज में सोमवार को नैक टीम के निरीक्षण को लेकर प्राचार्य डॉ बिनोद कुमार ने शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि नैक टीम आने में दो सप्ताह का समय है. कॉलेज में कोई काम नहीं हुआ है. ऐसी स्थिति में अगर कोई शिक्षक या कर्मचारी किसी सेल में हैं तो काम करें. अन्यथा बैठ जाये.
जब तक कॉलेज को नैक की मान्यता नहीं मिलती है तब तक कोई दम नहीं ले सकता. अभी रजिस्टरों को अप टू डेट करना है. विभागों में तैयारी करनी है. इन सभी कार्यों के लिए हौसला और पेसेंस की जरूरत पड़ेगी. अगर शिक्षकों में हौंसला और पेसेंस है तो वे सेल में रहें. अन्यथा सेल से हट जायें. कॉलेज के पास समय नहीं है. बैठक के बाद 17 से 18 सेल गठित किये गये. इन सेलों की सूची 29 अगस्त को प्राचार्य को सौंपी जायेगी. ताकि सेल में शामिल शिक्षक अपने स्तर से काम करें.
