गोद में बैठा था पुत्र, होश आया तो मौत हो चुकी थी
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा की माटिहाना पंचायत के कांठुलिया गांव की आलोक धावड़िया अपने पति दिलीप धावड़िया तथा नौ वर्षीय पुत्र अनिमेष धावड़िया के साथ उसी पिकअप वैन पर सवार होकर बंगाल के रामेश्वर मंदिर में जलाभिषेक करने गयी थी. उसने कहा कि पिकअप वैन पर गांव के पांच परिवार के 37 सदस्य सवार थे. उसने […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
August 17, 2017 6:20 AM
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा की माटिहाना पंचायत के कांठुलिया गांव की आलोक धावड़िया अपने पति दिलीप धावड़िया तथा नौ वर्षीय पुत्र अनिमेष धावड़िया के साथ उसी पिकअप वैन पर सवार होकर बंगाल के रामेश्वर मंदिर में जलाभिषेक करने गयी थी. उसने कहा कि पिकअप वैन पर गांव के पांच परिवार के 37 सदस्य सवार थे. उसने कहा कि वह अपने पुत्र को गोद में लेकर वैन पर बैठी थी. अचानक जोरदार आवाज हुई और चीख पुकार मच गयी. उसके आंखों के सामने अंधेरा छा गया.
...
जब होश आया तो देखा कि मेरा पुत्र गोद में नहीं है. उसकी मौत हो चुकी है. कई लोग एनएच पर खून से लथपथ होकर पड़े हैं. उसके पति दिलीप धावड़िया गंभीर रूप से जख्मी हो गये हैं. उनका इलाज जारी है. उसने बताया कि उसका पुत्र अनिमेष धावडि़या सरस्वती शिशु मंदिर में कक्षा तीन का छात्र था.
ये भी पढ़ें...
January 15, 2026 12:57 AM
January 15, 2026 12:56 AM
January 15, 2026 12:54 AM
January 15, 2026 12:53 AM
January 15, 2026 12:51 AM
January 15, 2026 12:50 AM
January 15, 2026 12:49 AM
January 15, 2026 12:48 AM
January 15, 2026 12:47 AM
January 14, 2026 1:16 AM
