तीन साल से लटका है जीएनएम स्कूल निर्माण कार्य
2014-15 में स्कूल निर्माण को मिली थी स्वीकृति... धालभूमगढ़ : धालभूमगढ़ में जीएनएम स्कूल निर्माण का कार्य लगभग तीन साल बाद भी शुरू नहीं हुआ. वित्तीय वर्ष 2014-15 में तत्कालीन कल्याण मंत्री चंपई सोरेन के कार्यकाल में कल्याण विभाग ने स्कूल निर्माण कार्य को स्वीकृति दी थी. योजना ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल की है. योजना […]
2014-15 में स्कूल निर्माण को मिली थी स्वीकृति
धालभूमगढ़ : धालभूमगढ़ में जीएनएम स्कूल निर्माण का कार्य लगभग तीन साल बाद भी शुरू नहीं हुआ. वित्तीय वर्ष 2014-15 में तत्कालीन कल्याण मंत्री चंपई सोरेन के कार्यकाल में कल्याण विभाग ने स्कूल निर्माण कार्य को स्वीकृति दी थी. योजना ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल की है. योजना की प्राक्कलित राशि 2 करोड़ 41 लाख से अधिक है. स्कूल निर्माण के लिए पहले कानास पंचायत के एकताल में भूमि उपलब्ध करायी गयी. जिला परिषद सदस्य आरती सामद ने जीएनएम स्कूल भवन का शिलान्यास किया था.
किसी कारणवश एकताल में जीएनएम स्कूल निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ. वर्ष 2017 में पावड़ा-नरसिंहगढ़ पंचायत के पावड़ा नरसिंहगढ़ गांव में बोर्ड लगाया गया. यहां भी स्कूल भवन का निर्माण का ठेका मेसर्स एमए एसोसिएट्स को मिला है. ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के कनीय अभियंता परमानंद मिस्त्री से संपर्क नहीं होने के कारण उनका पक्ष नहीं रखा जा सका.
