बराज डैम बंद रहने से गुर्रा नदी उफान पर, नीचले इलाके में संकट

गालूडीह : गालूडीह बराज डैम के गेट बंद रहने से गुर्रा नदी का जल स्तर बढ़ गया है. नदी उफान पर है. गुर्रा नदी का पानी पड़ापहाड़, श्वासपुर समेत कई नीचले इलाके में घुस रहा है. बगान एरिया के नीचले इलाके में गुर्रा नदी का पानी फैल गया है. अभी डैम में 92 से बढ़ा […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 17, 2017 2:21 AM

गालूडीह : गालूडीह बराज डैम के गेट बंद रहने से गुर्रा नदी का जल स्तर बढ़ गया है. नदी उफान पर है. गुर्रा नदी का पानी पड़ापहाड़, श्वासपुर समेत कई नीचले इलाके में घुस रहा है. बगान एरिया के नीचले इलाके में गुर्रा नदी का पानी फैल गया है. अभी डैम में 92 से बढ़ा कर 94 मीटर आरएल तक पानी स्टोर किया जा रहा है.

ऐसे में गुर्रा नदी का पानी तटवर्ती इलाके के गांवों के नीचले इलाके में प्रवेश करेगा. इसको लेकर नीचले इलाके के ग्रामीण सशंकित हैं. जानकारी हो कि गुर्रा नदी बराज डैम के पास ही सुवर्णरेखा नदी में आकर मिली है. डैम का गेट बंद होने से गुर्रा नदी उफाना गयी है. परियोजना पदाधिकारियों का कहना स्थिति पर नजर है. ज्यादा पानी स्टोर होगा तो डैम के कुछ गेट खोल दिये जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version