गालूडीह बराज डैम में 93 मीटर पानी स्टोर, नहीं लगा सायरन

गालूडीह : सुवर्णरेखा परियोजना का गालूडीह बराज डैम में आज से पानी रोकने की मात्रा बढ़ा दी गयी. रविवार दोपहर में इस डैम में 93.3 मीटर आरएल तक पानी स्टोर हो गया था. परियोजना कर्मियों ने बताया कि कल तक डैम में 92 मीटर आरएल तक पानी स्टोर था. आज से डैम में 93.3 मीटर […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 17, 2017 2:21 AM

गालूडीह : सुवर्णरेखा परियोजना का गालूडीह बराज डैम में आज से पानी रोकने की मात्रा बढ़ा दी गयी. रविवार दोपहर में इस डैम में 93.3 मीटर आरएल तक पानी स्टोर हो गया था. परियोजना कर्मियों ने बताया कि कल तक डैम में 92 मीटर आरएल तक पानी स्टोर था. आज से डैम में 93.3 मीटर आरएल तक पानी स्टोर हो गया है. करीब 94 मीटर आरएल तक पानी स्टोर होगा. ऐसा इसलिए किया जा रहा ताकि गालूडीह से बहारागोड़ा तक बन रही मुख्य बायीं नहर में भी पानी छोड़ा जा सके.

इस नहर के लेबल तक पानी डैम में स्टोर किया जा रहा है. तभी नहर में पानी जायेगा. हालांकि गालूडीह बायीं नहर अभी पूरी नहीं हुई है. हालांकि सात किमी तक बनी नहर में पानी छोड़ने की योजना है. डैम में सायरन नहीं, हादसा की संभावना : गालूडीह बराज डैम में 93 मीटर आरएल तक पानी स्टोर हो गया है. इस दौरान अगर तेज वर्षा हुई तो एकाएक डैम में पानी की मात्रा बढ़ जायेगा. तब तत्काल डैम के कई गेट खोलने की नौबत आयेगी. ऐसे में सायरन नहीं होने से बड़ा हादसा हो सकता है.

डैम के पूर्व दिशा में अनेक मछुआरे नदी में मछली पकड़ते और नहाते हैं. सायरन बजने से सभी हट जाते, लेकिन बिना सायरन बजाये ही अब तक डैम का गेट खोला जाता रहा है. परियोजना पदाधिकारियों ने कहा कि स्वीकृति हो गयी है. वॉच टावर बन गया है. जल्द सायरन भी लग जायेगा.

Next Article

Exit mobile version