विधायक ने दिव्यांगों को ट्राइ साइकिल दी

बहरागोड़ा : विधायक कुणाल षाड़ंगी ने शनिवार को अपने आवासीय कॉलोनी में दो दिव्यांग भालुकखुलिया के शिव शंकर बास्के व वृंदापुर के बिहारी घोष को ट्राइ साइकिल प्रदान की. इस अवसर पर राहुल शंकर वाजपेयी, वार्ड सदस्य आशुतोष मुर्मू, कराली माइती, जयदीप आइच, चंदन पातर आदि उपस्थित थे....

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2017 1:31 AM

बहरागोड़ा : विधायक कुणाल षाड़ंगी ने शनिवार को अपने आवासीय कॉलोनी में दो दिव्यांग भालुकखुलिया के शिव शंकर बास्के व वृंदापुर के बिहारी घोष को ट्राइ साइकिल प्रदान की. इस अवसर पर राहुल शंकर वाजपेयी, वार्ड सदस्य आशुतोष मुर्मू, कराली माइती, जयदीप आइच, चंदन पातर आदि उपस्थित थे.