भाजपाइयों ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी

घाटशिला : मऊभंडार भाजपा कार्यालय में गुरुवार को भाजपाइयों ने सुरेश रवानी की अध्यक्षता में संस्थापक सह जनसंघ नेता डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 116वीं जयंती मनायी. भाजपाइयों ने उनकी तसवीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. 20 सूत्री जिला उपाध्यक्ष दिनेश साव और अन्य कार्यकर्ताओं ने उनकी तसवीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की.... […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2017 3:52 AM

घाटशिला : मऊभंडार भाजपा कार्यालय में गुरुवार को भाजपाइयों ने सुरेश रवानी की अध्यक्षता में संस्थापक सह जनसंघ नेता डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 116वीं जयंती मनायी. भाजपाइयों ने उनकी तसवीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. 20 सूत्री जिला उपाध्यक्ष दिनेश साव और अन्य कार्यकर्ताओं ने उनकी तसवीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की.

श्री साव ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे लोगों की आज देश को जरूरत है. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के विचार से ही भारत का भविष्य उज्जवल बन सकता है. इस मौके पर मनदीप सिंह, उमेश जायसवाल, नरेश अग्रवाल, संजय बेरा, संजय मिश्रा समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.