बहरागोड़ा : बालू लदे 11 हाइवा जब्त, एक फरार

बहरागोड़ा : पश्चिम बंगाल के गोपीवल्लभपुर स्थित सुवर्णरेखा नदी घाट से बालू लोड कर आ रहे 11 हाइवा को बहरागोड़ा पुलिस ने मंगलवार (4 जुलाई) की रात केशरदा के समीप से जब्त किया. इनमें से एक हाइवा चालक हाइवा लेकर फरार हो गया. थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने इसकी सूचना सीओ अभय कुमार झा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2017 4:56 AM

बहरागोड़ा : पश्चिम बंगाल के गोपीवल्लभपुर स्थित सुवर्णरेखा नदी घाट से बालू लोड कर आ रहे 11 हाइवा को बहरागोड़ा पुलिस ने मंगलवार (4 जुलाई) की रात केशरदा के समीप से जब्त किया. इनमें से एक हाइवा चालक हाइवा लेकर फरार हो गया. थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने इसकी सूचना सीओ अभय कुमार झा को दी. बुधवार की सुबह सीओ और थाना प्रभारी ने बालू के चालान की जांच की. सभी चालान मैनुअल थे. इसके कारण विस्तृत जानकारी नहीं मिल पायी.

इस मसले पर सीओ ने दूरभाष पर डीएमओ से बात की. डीएमओ ने सीओ से कहा कि चालान की जांच कर हाइवा छोड़ दिया जाये. इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि देर रात को पेट्रोलिंग के दौरान बालू से लदे 11 हाइवा को पकड़ा किया. कागजात जांच के बाद कुछ कहा जा सकता है. सीओ अभय कुमार झा ने कहा कि जीएसटी नियम के तहत 10 जून से 15 अक्तूबर तक राष्ट्रीय स्तर पर बालू उठाव पर रोक है. सभी हाइवा का चालान जांच करने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. चालान में अनिमेष सेनापति लीजधारक का नाम अंकित है.

सड़क दुर्घटना में मृतक के परिजनों को एक लाख मुआवजा दे सरकार