खड़े पिकअप वैन से टकरायी बाइक, 4 युवक जख्मी

चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र मिस्त्री पाड़ा के पास बुधवार को मुख्य सड़क पर खड़े एक पिकअप वैन से एक बाइक टकरा गयी. इस टक्कर में बाइक पर सवार जमुनाभुला गांव के चार युवक घायल हो गये. सभी को इलाज के लिए स्थानीय लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. डॉ सुरेश चंद्र महतो और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2017 5:59 AM

चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र मिस्त्री पाड़ा के पास बुधवार को मुख्य सड़क पर खड़े एक पिकअप वैन से एक बाइक टकरा गयी. इस टक्कर में बाइक पर सवार जमुनाभुला गांव के चार युवक घायल हो गये. सभी को इलाज के लिए स्थानीय लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. डॉ सुरेश चंद्र महतो और डॉ संपा घोष ने सभी का इलाज किया.

गंभीर रूप से घायल शंभु सरदार तथा निर्मल महतो को पश्चिम बंगाल झाड़ग्राम रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना पाकर भाजपा नेता समीर महंती अस्पताल पहुंचे. बताया जाता है कि सड़क के किनारे पिकअप वैन खड़ा था. बाइक पर सवार होकर शंभु सरदार, निर्मल महतो, ध्रुव सरदार व बाबूलाल सरदार चाकुलिया आ रहे थे. तभी बाइक पिकअप वैन से टकरा गयी. सूचना पाकर पुलिस पहुंची. दुर्घटनाग्रस्त बाइक को घायलों के परिजन लेकर चले गये. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

चाकुलिया के मिस्त्रीपाड़ा के पास की घटना

गंभीर रूप से घायल शंभु सरदार व निर्मल महतो झाड़ग्राम रेफर