कंप्यूटर जब्त, दो दुकानदारों को लाया थाना
बहरागोड़ा.टी-सीरीज की टीम ने छापामारी अभियान चलाया... डाउन लोड सेंटर पर कॉपी राइट को लेकर छापामारी अभियान चलाया. बहरागोड़ा : टी-सीरिज दिल्ली की एक टीम ने मंगलवार को बहरागोड़ा पुलिस के सहयोग से मुख्य बाजार के डाउन लोड सेंटर पर कॉपी राइट को लेकर छापामारी अभियान चलाया. टीम ने जीत डाउनलोड सेंटर एवं डीटीएच प्वाइंट […]
बहरागोड़ा.टी-सीरीज की टीम ने छापामारी अभियान चलाया
डाउन लोड सेंटर पर कॉपी राइट को लेकर छापामारी अभियान चलाया.
बहरागोड़ा : टी-सीरिज दिल्ली की एक टीम ने मंगलवार को बहरागोड़ा पुलिस के सहयोग से मुख्य बाजार के डाउन लोड सेंटर पर कॉपी राइट को लेकर छापामारी अभियान चलाया. टीम ने जीत डाउनलोड सेंटर एवं डीटीएच प्वाइंट मोबाइल दुकान की जांच की. इसमें सीपीयू, मोनिटर, कीबोर्ड जैसे उपकरणों को जब्त किया. दोनों संचालकों को थाना लाया गया. टी-सीरिज के वरीय कार्यपालक अभियंता यू पी सिंह ने कहा कि कॉपी राइट के तहत उपकरणों में बिना अनुमति के अनाधीकृत कर पैसा कमा रहे हैं.
इससे कंपनी को आर्थिक नुकसान के साथ-साथ केंद्र और राज्य सरकार के राजस्व को क्षति पहुंच रही है. वे इसकी शिकायत अनुमंडलाधिकारी और एसएसपी से कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि दोनों संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. खबर लिखे जाने तक थाना प्रभारी के नहीं रहने के कारण मामला दर्ज नहीं किया गया था. मौके पर टी-सीरिज के पदाधिकारी राजेश कुमार पंकज, रवी रंजन टोप्पो, मनोज कुमार तांती आदि शामिल थे.
