पिकअप वैन के धक्के से बाइक सवार दो युवक घायल

घाटशिला के काशिदा चौक पर हुई दुर्घटना... मुर्गियों को लेकर पिकअप वैन बंगाल से खूंटी जा रहा था बाइक सवार का पांव हुआ फ्रैक्चर, टीएमएच रेफर घाटशिला : घाटशिला थानांतर्गत काशिदा चौक पर गुरुवार की सुबह मुर्गियों को लेकर जा रहे पिकअप वैन (जेएच 05एएम/ 3469) के धक्के से बाइक (जेएच 05 बीके/1360) सवार कबीर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2017 3:44 AM

घाटशिला के काशिदा चौक पर हुई दुर्घटना

मुर्गियों को लेकर पिकअप वैन बंगाल से खूंटी जा रहा था
बाइक सवार का पांव हुआ फ्रैक्चर, टीएमएच रेफर
घाटशिला : घाटशिला थानांतर्गत काशिदा चौक पर गुरुवार की सुबह मुर्गियों को लेकर जा रहे पिकअप वैन (जेएच 05एएम/ 3469) के धक्के से बाइक (जेएच 05 बीके/1360) सवार कबीर भकत (22) और रवि गोराई घायल हो गया. दोनों को उत्क्रमित अनुमंडल अस्पताल में भरती कराया. कबीर भकत के बायां पैर फ्रैक्चर हो गया है. इसके कारण उसे टाटा मेन अस्पताल रेफर कर दिया गया. रवि गोराई को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है. पिकअप वैन बंगाल से खूंटी जा रहा था. मोटर साइकिल सवार बड़ाजुड़ी से घाटशिला की तरफ आ रहा था.
घटना की सूचना पाकर जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू, भाजपा दामपाड़ा मंडल अध्यक्ष असित सिंह सरदार, अप्पू मंडल और सुमन कश्यप वहां पहुंचे. कबीर भकत के पिता झाड़ेश्वर भकत को मुर्गी वाहन के मालिक ने तत्काल इलाज के लिए 10 हजार रुपये दिये. इसके बाद मामला शांत हुआ. झाड़ेश्वर भकत ने कहा कि कबीर जमशेदपुर की कंपनी में डयूटी करता है. वह टिफिन लेकर जा रहा था.