दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत
चिप्स लदे ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर के बाद ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराया.
जामा. थाना क्षेत्र के जामा–पालाजोरी मुख्य मार्ग पर स्थित चौरकट्टा गांव के पास रविवार शाम हुए सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी. घटना उस समय हुई जब लतापाकर गांव निवासी नीरज कुमार मंडल (24 वर्ष) अपनी अपाची बाइक से केराबनी चौक होते हुए दुमका स्थित अपने घर जा रहा था. इसी दौरान विपरीत दिशा से तेज रफ्तार और लापरवाही से आ रहे चिप्स लदे ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर के बाद ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराया. दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल नीरज को तत्काल फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज, दुमका ले जाया गया, जहां घायल की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें बर्दवान मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, जहां उपचार के क्रम में सोमवार देर रात नीरज की मौत हो गयी. मृतक के पिता रामकैलाश मंडल ने बताया कि दुर्घटना पूरी तरह से ट्रक चालक की लापरवाही का परिणाम है. उन्होंने जामा थाना में आवेदन देकर ट्रक मालिक और चालक के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई की मांग की है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
