रामगढ़ के सिंदुरिया में करंट लगने से युवक की मौत

सुबह सुभाष चंद्र महतो सबमर्सिबल पंप का स्विच ऑन करने गया था. इसी क्रम में उसे बिजली का करंट लग गया जिसके कारण वह गिरकर बेहोश हो गया.

By ANAND JASWAL | June 29, 2025 7:37 PM

रामगढ़. थाना क्षेत्र के सिंदुरिया गांव में रविवार की सुबह बिजली का करंट लगने से 30 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान सिंदुरिया निवासी स्वर्गीय गौरी शंकर महतो के पुत्र सुभाष चंद्र महतो के रूप में हुई है. रविवार की सुबह सुभाष चंद्र महतो सबमर्सिबल पंप का स्विच ऑन करने गया था. इसी क्रम में उसे बिजली का करंट लग गया जिसके कारण वह गिरकर बेहोश हो गया. उसके परिजन उसे चिकित्सा के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामगढ़ ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया. इसके बाद मामले की सूचना रामगढ़ थाना की पुलिस को दी गई. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल दुमका भेज दिया है. मृतक के पड़ोसियों के अनुसार सुभाष चंद्र महतो रोजगार के सिलसिले में किसी अन्य प्रांत में रहता था. वहां से वह एक दिन पूर्व ही अपने घर आया था. परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य की अचानक मौत हो जाने से पूरे परिवार के लिये भरण-पोषण का संकट उत्पन्न हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है